भागलपुर: राहत व सहायता की मांग को लेकर नाथनगर अंचल अंतर्गत नगर निगम वार्ड – 9 के बाढ़ पीड़ितों ने भाकपा-माले के बैनर तले सोमवार को स्थानीय साहेबगंज चौक पर मुख्य मार्ग को जाम किया।
भाकपा-माले के साहेबगंज ब्रांच सह नगर कमिटी सदस्य वीरबल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय बाढ़ पीड़ित महिला-पुरुष व बच्चों ने मौके पर टायर जलाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए घण्टों प्रदर्शन किया।
स्थानीय मोहनपुर निवासी भाकपा-माले के नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि नाथनगर अंचल अंतर्गत नगर निगम वार्ड – 9, 10, 1 के साहेबगंज, मोहनपुर, साकम, लालूचक, बुद्धुचक आदि मोहल्ला भी बाढ़ग्रस्त है।
पिछले वर्षों की माफिक इन मोहल्लों के करीब आधे घरों में पानी घुस आया है। इनमें से ज्यादातर लोग खेतिहर, पशुपालक व दैनिक मजदूर है।
ये बाढ़ प्रभावित परिवार अपना घर छोड़ कर अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हैं।
इन परिवारों के पास तत्काल ना खाने-पीने का सामान है ना पशुओं के लिए चारा। कई दिनों से फांकाकशी कर रहें हैं।
इन्हें सहायता नगर आयुक्त के माध्यम से मिलेगा या नाथनगर सीओ के माध्यम से, हर बाढ़ के समय मामले को इसी पेंच में फंसा प्रशासन इनकी उपेक्षा कर दी जाती है।
इन शहरी बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत की पहुंचाने, इस इलाके को बाढ़ प्रभावित घोषित करने व बाढ़ के स्थायी निदान की मांग को लेकर भाकपा-माले ने 13 अगस्त को नाथनगर सीओ व नगर आयुक्त, दोनों को ज्ञापन दी थी।