VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता के मर्डर मामले में चार लोग हिरासत में, पूछताछ में…

दो दिन पहले मुकेश साहनी के पिता से इतनी बहस भी हो गई थी। उस दौरान जीतन साहनी ने दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी थी

News Desk
2 Min Read

“Four Detained in Mukesh Sahni’s Father’s Murder Case” : VIP प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता के मंगलवार को हुए Murder मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

CCTV में दिखे हैं ये चारों लोग

पुलिस के अनुसार, जांच के क्रम में CCTV  की जांच की गई। पाया गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच चार लोग जीतन साहनी के घर में घुस रहे हैं। थोड़ी देर के बाद चारों लोग बाहर निकल गए। इसके बाद पुलिस ने CCTV में कैद चारों लोगों की पहचान कर उन्हें हरासत में ले लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

ब्याज पर पैसा उधार लेने का मामला

बताया जाता है कि अब तक की जांच और पूछताछ में पुलिस ने पाया कि चार में से दो लोगों ने मुकेश साहनी के पिता से ब्याज पर पैसा उधार लिया था। Police की मानें तो इनमें से एक व्यक्ति ने पैसे के बदले अपनी Bike जीतन साहनी के पास गिरवी (Security) रखी थी।

दो दिन पहले मुकेश साहनी के पिता से इतनी बहस भी हो गई थी। उस दौरान जीतन साहनी ने दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार, चारों लोग मुकेश साहनी के पिता से बाइक छुड़ाने की बात करने गए थे।पुलिस ने जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article