भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के अलग अलग गंगा घाटों पर सोमवार को डूबने से चार युवकों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि बूढ़ानाथ गंगा घाट पर दो युवक सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले गए। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
मरने वालों में विक्रम कुमार पिता शंभु सिंह बेलदौर सोनवर्षा और आदर्श नवगछिया पिता अजय दास शामिल हैं।
दोनों ही युवक 11वीं के छात्र थे और सराय स्थित एक लॉज में एक ही कमरे में रहते थे।
बरारी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान दो युवक की मौत हो गई। मृतकों में रजौन निवासी सुकेश पिता मुकेश यादव और गोपालपुर जीरोमाइल निवासी फंटूश शामिल हैं।
सुकेश और फंटूश सुरखीकल लॉज में रहता था। दोनों बीए में पढ़ाई कर रहे थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में लग गई है।
उधर एसडीआरएफ की टीम के देर से आने के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
एसडीआरएफ की टीम शव के तलाश में लग गई। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।