बिहार

श्राद्ध कर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गए चार युवक डूबे, सर्च ऑपरेशन जारी

Four Youths Drowned when they went to Take Bath in the River : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना (Baikunthpur Police station) क्षेत्र में सोमवार को श्राद्ध कर्म के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक नदी में डूब गए।

मिली जानकारी के अनुसार पानी की तेज धार की वजह से सभी लापता हो गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने लापता लोगों की तलाशी शुरू की, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला। प्रशासन ने SDRF की टीम को बुलाया है। टीम ने लापता लोगों की नदी में तलाश शुरू कर दी है।

मुंडन के बाद स्नान करने नदी में उतरे थे युवक

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यादोपुर के मटियारी गांव निवासी नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था। सोमवार को उनका दशगात्र था। परिवार के सभी लोग गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने पहुंचे थे। मुंडन के बाद सभी गंडक नदी में स्नान करने के लिए उतरे।

बताया जा रहा है कि स्नान करने के क्रम में सुजीत कुमार डूबने लगा। उसे बचाने परिवार के अन्य युवक तेज धार में उतरे, लेकिन वो भी डूब गये। लापता लोगों में सुजीत कुमार (18), सुमित कुमार (14), निखिल कुमार (19) और संजीव कुमार शामिल हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker