छपरा: जिले के इसुआपुर प्रखंड के डुमरी बिक्रमादित्य सिंह के टोला गांव के पास टुनटुन सिंह के खेत के सामने घोघारी नदी का बांध शुक्रवार को टूट गया। जिससे लगभग 30 फीट चौड़ी पानी का तेज बहाव हो गया है।
पानी के तेज बहाव से छपिया पंचायत के वार्ड संख्या 4,13,14, 19 और 20 के सैकड़ों घर टापू में तब्दील हो गए हैं।
दर्जनों लोगों के घरों में पानी भी घुस गया है। वहीं आवागमन भी प्रभावित हो गया है।
ग्रामीण मिथिलेश राय, मनोज सिंह, झर्मेंद्र सिंह, लड्डू सिंह, सुशील सिंह,धनंजय कुमार सिंह,ललन सिंह व अन्य का कहना है कि इसके पूर्व भी वार्ड 14 के जगन्नाथ सिंह के खेत के पास नदी का बांध टूट गया था।
जिसे पंचायत के मुखिया मीरा देवी के पति सुनील चौरसिया तथा ग्रामीणों के सहयोग से बांध दिया गया था। जिससे वहां से नदी के पानी का बहाव तो रुक गया।
लगातार बारिश होते रहने से पानी का दबाव काफी बढ़ गया। जिससे पुनः थोड़ी दूर दक्षिण नदी का बांध टूट गया है।
जो 30 फुट से अधिक चौड़ा है। जिसको बांधना ग्रामीणों के बस की बात नहीं है। जिससे पानी काफी तेजी से गांवों में घुस रहा है।
स्थिति काफी भयावह होते जा रही है। जान माल का खतरा भी बना हुआ है।
प्राथमिक विद्यालय डुमरी छपिया मैं भी पानी घुस गया है जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो गया है।
वहीं सबसे भयावह स्थिति फेनहरा तथा फेनहरा गद्दी टोला गांवों की हो गई है। इन गांवों में जाने के लिए अभी पक्की सड़क के ऊपर दो से ढाई फीट पानी बह रहा है।
हालांकि नदी का बांध टूट जाने की जानकारी तरैया के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फेनहरा गांव निवासी मिथिलेश राय ने सीआई इसुआपुर को दी। लेकिन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी पदाधिकारी लोगों की सुधि लेने तथा स्थल निरीक्षण को नहीं पहुंचे हैं। जिससे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।