छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिरी बच्ची, RPF के जवान ने बचायी जान

Digital News
2 Min Read

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन से नीचे गिरी एक बच्ची को आरपीएफ के जवान ने बचा लिया।

छपरा जंक्शन से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर चलती ट्रेन से एक 5 वर्षीय बच्ची गुरुवार को नीचे गिर गई और काफी देर तक वहीं पड़ी रही।

यह तो गनीमत रही कि एक आरपीएफ के जवान की नजर उस पर पड़ी और वह फरिश्ता साबित हो गया।

आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश ने अन्य लोगों की मदद से बच्ची को उठाया और छपरा रेल अस्पताल लेकर पहुंच गया। जहां रेल के डॉक्टरों ने इलाज कर बच्ची को बचा लिया।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि हरिहरनाथ एक्सप्रेस 45 33 समस्तीपुर से अंबाला की ओर जा रही थी इसमें समस्तीपुर के रोसरा निवासी जितेंद्र राय अपनी पत्नी सीता देवी और दो बच्चियों के साथ कोच संख्या एस-1 के बर्थ 45 और 46 पर यात्रा कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अचानक बड़ी बेटी को बाथरूम लगा और उसे उसकी मां सीता देवी लेकर बाथरूम की ओर चल पड़ी।

मां को यह भी पता नहीं था कि पीछे से उसकी छोटी बेटी 5 वर्षीय सृष्टि कुमारी भी आ गई है।

मां और बड़ी बेटी तो बाथरूम में घुस गए लेकिन छोटी बेटी सृष्टि कोच के गेट पर चली गई और अचानक उसका पैर फिसल गया और ट्रेन से नीचे गिर गई।

काफी देर तक वह पटरी के नीचे गिरी रही। वह खून से पूरी तरह से लथपथ थी। इसी बीच आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश वहां से गुजर रहा था और उसकी नजर घायल बच्ची पर पड़ी।

उसने घायल बच्ची को उठाया और सीधे रेल अस्पताल की ओर चल दिया। जहां उसका इलाज किया गया।

Share This Article