खुशखबरी : छठ महापर्व पर शिक्षकों की छुट्टी बढ़ी, लेकिन….

Central Desk
2 Min Read

Teachers Holiday on Chhath Puja : Bihar सरकार ने छठ महापर्व के अवसर पर शिक्षकों की छुट्टी को एक दिन और बढ़ा दिया है, जिससे अब 6 नवंबर से 9 नवंबर तक चार दिनों की Holiday रहेगी।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत अब खरना वाले दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के आदेश राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए लागू होंगे।

हालांकि, शिक्षक संघ इस निर्णय से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की मांग की थी।

शिक्षक संघ का कहना है कि Chhath Puja के दौरान शिक्षकों के लिए पर्याप्त छुट्टियाँ होनी चाहिए, ताकि वे भी इस पर्व को अच्छे से मना सकें।

शिक्षक संघ ने CM को लिखा था पत्र

शिक्षक संघ के नेताओं ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी। शिक्षक संगठनों का कहना था कि पूर्व में अब तक आजादी के बाद से बिहार के सरकारी विद्यालयों में दीपावली से छठ तक लगातार छुट्टी का रिवाज रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिक्षक संघ ने 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की मांग की थी। लेकिन सरकार ने सिर्फ एक दिन ही छुट्टी बढ़ायी है।

Share This Article