पटना/नालंदा: बिहार में नालंदा जिले के राजगीर-तिलैया रेलखंड पर मालगाड़ी की 16 बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, बोगियों के बेपटरी होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित है।
घटना राजगीर तिलैया रेलखंड के राजगीर थाना के नेकपुर गांव के पास घटी, जहां एक कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गयी।
कोडरमा से कोयला लादकर मालगाड़ी एनटीपीसी बाढ़ ले जा रही थी।
इसी बीच राजगीर के नेकपुर हॉल्ट के पास मालगाड़ी पलट गई। इस मालगाड़ी में कुल 58 बोगियां थीं, जिनमें 16 बोगियां पटरी से उतर गईं।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और रेलवे परिचालन शुरू हो सके, इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
मालगाड़ी के पटरी के उतरने की सूचना मिलने के बाद दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर के लिए रवाना हो चुकी है।