Train Derail in Bihar : छठ पूजा के बाद अपने घरों से काम पर लौट रहे लोगों के लिए चलाई गई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (Delhi-Darbhanga Special Train) (गाड़ी संख्या 04068) बुधवार को अचानक बेपटरी (Derail) हो गई।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब 12:00 बजे पश्चिमी चंपारण के हरिनगर रेलवे स्टेशन (Harinagar Railway Station) के पास, ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई।
गनीमत रही की इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेन के बेपटरी होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्टेशन पर 4 घंटे खड़ी रही ट्रेन
हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन की बोगी को पटरी पर लाने में जुट गए। जिस कारण लगभग चार घंटे तक गाड़ी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची एआरटी की टीम ने बेपटरी हुई बोगी को गाड़ी से काट कर अलग किया और इसको सुबह लगभग 3:55 बजे रवाना किया गया।
रफ्तार कम होने के कारण टला बड़ा हादसा
हादसे के दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।
इसी दौरान उसके एक जनरल बोगी के बेपटरी होने से गाड़ी अचानक रुक गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन की रफ्तार कम थी। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि कहीं ट्रेन को बेपटरी करने के लिए किसी तरह का कोई षड्यंत्र तो नहीं रचा गया था।