High Court put a stay on BPSC Teacher Recruitment Exam: मंगलवार को पटना High Court ने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 पर फिलहाल रोक लगा दी हाई।
बता दें कि TRE 3 के तहत कुल 87722 पदों पर बहाली होनी थी। पहली बार प्रश्न पत्र लीक को लेकर मार्च में परीक्षा रद्द हुई थी। अब Reexam से पहले पटना हाइकोर्ट ने स्टे लगा दिया है।
इसके अलावा पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर के वेटेज देने के मामले पर भी स्टे लगाया है। कोर्ट ने प्रत्येक साल के आधार पर 5 मार्क्स और 5 साल के आधार पर अधिकतम 25 मार्क्स वेटेज देने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को वेटेज मिल रहा है। BPSC की शिक्षक बहाली में इन्हें प्रत्येक साल के आधार पर 5 मार्क्स का वेटेज मिल रहा है। दोनों शिक्षक हैं और दोनों पढ़ाने का काम करते हैं। शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचर को भी वेटेज मिलना चाहिए।