खगड़िया में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

Digital News
1 Min Read

खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर भदास गांव स्थित एक ठिकाने पर शनिवार की देर रात छापेमारी की गयी।

इस दौरान एक पिकअप वैन पर लदी 34 कार्टन में रखी आसाम निर्मित 888 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

सूत्रों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात भदास गांव स्थित एक मैदान के निकट घास के नीचे छुपाकर 22 कार्टन में रखी हरियाणा निर्मित 780 बोतल विदेशी शराब बरामद की।

मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article