बिहार में तीन साल से एक ही थाने में कार्यरत दारोगा का होगा तबादला

Digital News
1 Min Read

पटना: बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर इन दिनों तबादला किया जा रहा है।

गृह विभाग जल्द ही 60 ऐसे दारोगा और इंस्पेक्टर का तबादला करेगी जो जिले में एक ही स्थान पर लगातार तीन साल से कार्यरत हैं। इनके तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है।

पटना पुलिस मुख्यालय को अभी गृह विभाग से इस तरह का आदेश नहीं आया है पर तबादले की सूची फाइनल है।

एसएसपी के अनुसार गृह विभाग से तबादले का आदेश नहीं आया है।

वैसे जिले में करीब 60 दारोगा हैं, जो तीन साल से एक थाने में हैं, आदेश आने के बाद उनका ट्रांसफर पटना जिला के ही दूसरे थाना में कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने हाल में ही एक आदेश बिहार सरकार के गृह विभाग को भेजा है, जिसमें तीन साल से जो भी थानेदार और दारोगा एक थाना में तैनात हैं, उन्हें दूसरे थाना में तबादला करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article