लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार सहित 9 आरोपियों को मिली बेल, एक-एक लाख…

Central Desk
1 Min Read

Land for Job : सोमवार को Land for Job मामले में सपरिवार Lalu Prasad की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई।

कोर्ट ने लालू यादव समेत 9 आरोपियों को बेल (Bail) दे दी। एक-एक लाख के निजी मुचलके पर सभी को बेल मिली है।

सुनवाई के लिए कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप और मीसा भारती पहुंचे थे।

बता दें कि कोर्ट में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती और रोहिणी के साथ रविवार को दिल्ली गए थे। तेजप्रताप पहले से ही दिल्ली में थे। तेजस्वी यादव दुबई से रविवार की देर दिल्ली पहुंचे थे।

11 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट

गौरतलब है कि ED ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लल्लन चौधरी, हजारी राय, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, रविंदर कुमार, स्व. लाल बाबू राय, सोनमतिया देवी, स्व. किशुन देव राय और संजय राय शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लल्लन चौधरी की पत्नी ने पति की मृत्यु से जुड़ी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत की है। कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था।

Share This Article