शहनाई और DJ के शोर में दो घंटे तक होटल में महिला एंकर के साथ हुई थी दरिंदगी, आबरू बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, पीड़तिा ने सुनाई आपबीती

Digital News
2 Min Read

पटना: गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल पनाश के कमरा नंबर 512 में कोलकाता की महिला एंकर के साथ करीब दो घंटे तक दरिंदगी हुई थी।

वह अपनी आबरू बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन होटल में हो रही तीन बड़ी शादियों में बज रही शहनाई और डीजे के शोर में उसकी आवाज दब गई।

कोई कुछ भी सुन न सके, इसलिए आरोपित अपने मोबाइल पर जोर-जोर से गाना भी बजा रहे थे।

दरिंदगी के बाद आरोपितों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहे थे।

किसी से बात तक नहीं करने दिया। होटल से कार में बैठाकर सीधे पटना जंक्शन लाये और ट्रेन में बैठा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन खुलने के बाद दोनों आरोपित वहां से चले गए। यह कहना है गैंग रेप की शिकार महिला एंकर का।

पीड़तिा ने बताया कि आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। हर्ष की पत्नी ने भी फोन पर धमकी दी है। जाधवपुर थाने में धमकी देने का सनहा दर्ज कराई हूं।

पटना में गैंग रेप की शिकार हुई महिला एंकर का आरोप है कि पटना में रहकर इंटरटेनमेंट कंपनी चलाने वाले मुजफ्फरपुर के हर्ष और विक्रांत केजरीवाल ने उसके साथ दरिंदगी की।

होटल में एक इवेंट कराने के लिए हर्ष से उसकी 40 हजार में डील तय हुई थी। एडवांस में कुछ नहीं मिला था।

कोलकाता से पटना आने व जाने के लिए हर्ष ने उसके खाते में गूगल पे के जरिए दो हजार रुपये भेजे थे।

2/3 जुलाई की रात करीब 1 बजे पेमेंट देने के बहाने हर्ष ने कमरा खुलवाया।

उनके पीछे विक्रांत केजरीवाल भी कमरे में घुस गया। पहले दोनों पेमेंट देने की बात कहकर उसे बातों में उलझाया।

बाद में विक्रांत ने अंदर से कमरा बंद कर दिया और मोबाइल पर जोर-जोर से गाना बजाने लगे।

रात करीब 1 से 3 बजे तक दोनों ने दरिंदगी की। ट्रेन पर बैठाने के बाद हर्ष ने मुझे इवेंट के नाम पर हुई डील के 40 हजार दिए।

Share This Article