भभुआ: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को राजस्व की समीक्षा के लिए बैठक हुई। अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की।
उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी रैयतों को आनलाइन लगान भुगतान के लिए प्रेरित करें।
समीक्षा के दौरान एडीएम ने सभी सीओ को कई अन्य टास्क भी दिए।
उन्होंने अभियान बसेरा अंतर्गत सर्वेक्षित गृह विहीन लाभार्थियों को वास हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आनलाइन दाखिल खारिज के लंबित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।
परिमार्जन के तहत प्राप्त आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने को कहा गया।
बैठक में सभी डी सी एल आर, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां, सभी अंचलाधिकारी कैमूर, सभी चकबंदी पदाधिकारी कैमूर इत्यादि लोग मौजूद थे।