सहरसा: शहर के जिला मुख्यालय कचहरी चौक पर जनाधिकार पार्टी द्वारा गुरूवार को पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह हस्ताक्षरित प्रतिवेदन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेगुनाह,बेकसूर जन सेवक पूर्व सांसद पप्पू यादव जो इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात पीड़ितों की सेवा में संलग्न थें।
उनकी बढती लोकप्रियता से घबड़ा कर बिहार सरकार ने उन्हें 32 साल पुराने मामले में नामजद कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी को न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है जहाँ हमें अवश्य न्याय मिलेगा।लेकिन राजनीतिक षडयंत्र का पर्दाफाश करने एवं पूर्व सांसद की रिहाई के लिए यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जो अब प्रखंड स्तर तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज कबीर जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर कर नमन करते हुए सांसद की रिहाई की कामना की।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, कमलेश्वरी यादव, बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ कपिलदेव यादव, युवा जाप जिलाध्यक्ष समीर पाठक, नगर अध्यक्ष राहुल भगत, रौशन सम्राट, जितेन्द्र भगत आदि थे।