JDU is ahead in Purnia, Bihar : बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर JDU के संतोष कुशवाहा (Santosh Kushwaha) 4906 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
उन्हें अब तक कुल 82544 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव 77638 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। RJD की बीमा भारती 4377 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।