बजट सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में बिहार को विशेष दर्जा देने की JDU ने उठाई आवाज

संसद का बजट सत्र कल यानी 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में JDU ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से उठाई है।

Central Desk

JDU raised Voice for giving Special Status to Bihar : संसद का बजट सत्र कल यानी 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में JDU ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर से उठाई है।

इस दौरान कांग्रेस ने Deputy Speaker की मांग है। कांग्रेस ने नीट का मुद्दा भी उठाया है। कांवड़ रूट पर नाम लिखने का मुद्दा भी कई नेताओं ने बैठक में उठाया। 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र चलना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान विपक्ष भी नीट पेपरलीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इस सत्र में 19 बैठकें होंगी। बजट सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की।