झारखंड के पड़ोसी राज्य की सरकार का बड़ा फैसला, लगाया 15 मई तक Lockdown

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद आगामी 15 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दे दिया है।

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह 11 बजे दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया (ट्वीट-फेसबुक) के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोमवार को  सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।

इसके विस्तृत मार्ग निर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है..जारी

- Advertisement -
sikkim-ad

बतादें कि डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने बिहार में 15 दिन के लॉकडाउन की मांग की थी।

डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि अगर लॉक डाउन नहीं किया गया तो कोरोना के भयावह रूप को रोक पाना संभव नहीं होगा।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद के अनुसार उन्होंने तो 15 दिन पहले ही देश में लॉकडाउन की मांग की थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज नतिजा सबके सामने है।

उधर, सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ा एतराज जताया है और राज्य सरकार से पूछा है कि लॉकडाउन लगाने की क्या तैयारी है।

अदालत ने सरकार से मंगलवार को जवाब देने को कहा है।

Share This Article