VIP प्रमुख मुकेश साहनी के पिता के मर्डर मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी काजिम अंसारी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था। अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Central Desk
1 Min Read

Jitan Sahni Murder Case : VIP पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी (Jitan Sahni) के मर्डर (Murder) मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) किया है।

SSP जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को यह जानकारी दी। एक आरोपी काजिम अंसारी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था। अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

SSP ने बताया कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी मुस्तफा लहेरी के पुत्र सितारे, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी व मो. फारुख के पुत्र मो. आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया कि गिरफ्तार मो. आजाद इन तीनों अभियुक्त के सहयोग में था इसकी पुष्टि CCTV फुटेज के आधार पर हुई है। पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Share This Article