पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अमानुल्लाह होंगे आंध्र प्रदेश के जज

Digital News
1 Min Read

पटना: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की कॉलेजियम ने शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अमानुल्लाह का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट से आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट करने की सिफारिश की है।

कोलेजियम ने इसी के साथ कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस पी बी बजन्थरी, राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस ए एम बदर, और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता का पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरण करने की सिफारिश की है।

पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद है। फिलहाल पटना हाईकोर्ट मे मुख्य न्यायाधीश समेत 18 न्यायाधीश कार्यरत हैं।

चार न्यायाधीशों के आने और एक न्यायाधीश जस्टिस ए अमानुल्लाह के आंध्र प्रदेश चले जाने के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 21 हो जाएगी।

इसके बाद भी पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का पद आधा से ज्यादा खाली रह जायेगा।

Categories
Share This Article