Voting in Bihar : शनिवार को बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के आखिरी और सातवें चरण के तहत 8 सीटों पर वोटिंग (Voting) चल रही है।
इस बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने परिवार संग मतदान किया।
लालू ने पत्नी राबड़ी देवी (Rabdi Devi) और बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Aacharya) के साथ पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ नंबर 171 पर अपना वोट डाला।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) RJD प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।
उनका मुकाबला NDA समर्थित BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है।
इंडिया अलायंस 400 पार
राजद चीफ मीडिया से बातचीच किए बिना ही गाड़ी में बैठ गए। हालांकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इंडिया अलायंस 400 पार पहुंच रहा है। गठबंधन की प्रचंड जीत हो रही है।
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डालाा। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका वोट मणिपुर (Manipur) की महिलाओं के सम्मान के लिए हैं।
इस लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख से अधिक मतदाता
पाटलिपुत्र में 20 लाख 76 हजार 252 वोटर हैं। महिला वोटरों की संख्या पाटिलपुत्र में जहां 9 लाख 82 हजार 443 है। 10 लाख 86 हजार 861 पुरुष मतदाता हैं।
मनेर, दानापुर, फुलवारी, बिक्रम, पालीगंज और मसौढ़ी विधानसभा इसके अधीन आते हैं।