पटना: राजद में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव को लेकर मचे घमासान के बीच फंसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद में सब कुछ ठीक है।
कोई किसी से नाराज नहीं है। हां लेकिन तेजप्रताप की नाराजगी पर कुछ नहीं बोलने से वह अपने आप को रोक नहीं पाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह सब ठीक कर देंगे।
अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी और उनकी नाराजगी को लेकर गुरुवार को सुबह पटना से नवादा जाने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से राबड़ी आवास के बाहर बात करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सबकी राय अलग-अलग है। हम हैं तो सबकुछ ठीक कर लेंगे।
चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं तो सब ठीक कर देंगे।
प्रवासी नेता के बारे में जानने को इच्छुक जदयू को जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता बाढ़ में त्राहिमाम कर रही है।
जदयू को उधर ध्यान देना चाहिए। राजद में किसी की नाराजगी नहीं है। पार्टी में सबकुछ ठीक हो जायेगा। बात यही खत्म करिये।