शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सिवान से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा…

Central Desk
2 Min Read

Lok Sabha Election: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए राजनीतिक रूप से असमंजस और संकट की स्थिति। पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए RJD को बड़ा झटका दिया है।

हिना ने कहा कि आज भी उनके संपर्क में सभी दल के लोग हैं। हिना शहाब (Hina Shahab) ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया है।

बता दें कि हिना साहब तीन बार सीवान लोकसभा सीट पर RJD के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है। इस बार बगावती तेवर दिखाते हुए हिना साहब ने ऐलान कर दिया है कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ा जाएगा।

दरअसल हिना शहाब ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में यह सारा बयान दिया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

बातचीत में हिना शहाब ने कहा कि सीवान का पूरा परिवार उनका परिवार है। चाहे जेडीयू हो, RJD हो या कोई भी दल हो, आज भी सबसे उनका संबंध ठीक है। सभी लोग साहब के बहुत करीब रहे हैं। दल तो बाद में हुआ, पहले सब सीवान एक परिवार था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हिना शहाब से पूछा गया कि कल तक आप RJD से चुनाव लड़ती थीं अब निर्दलीय लड़ेंगी तो RJD से भी लड़ाई लड़नी होगी?

Share This Article