भोजपुर में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर माफियाओं का हमला

Digital News
2 Min Read

आरा: जिले के संदेश इलाके में नानसागर के निकट सोन नदी से अवैध बालू का खनन और परिवहन करने के दौरान रविवार को छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया।पुलिस पर यह हमला ईंट पत्थर और लाठी डंडों से किया गया।

हमले में चार पुलिसकर्मी और एएसआई घायल हो गए। पुलिस की ओर से जब्त किये गये ट्रैक्टर और अन्य वाहन को छुड़ाकर बालू के धंधेबाज भाग निकले।

बालू माफियाओं की इस घटना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और नसरतपुर सोन नदी के निकट छापेमारी की।

नसरतपुर टोला से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस पर हुए हमले को लेकर 20 नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि नान सागर के निकट सोन नदी से बालू माफिया बालू का अवैध खनन और परिचालन कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलते ही संदेश थाना की पुलिस नान सागर के निकट सोन नदी के किनारे पहुंची।

जब पुलिस बालू घाट के पास पहुंची तब लोडर मशीन से बालू लोड किया जा रहा था। ट्रैक्टर पर बालू लोड कर परिचालन भी कराया जा रहा था।

पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर और लोडर मशीन को जब्त कर लिया। ट्रैक्टर एवं लोडर मशीन को जब्त कर पुलिसकर्मी थाना ले जा रहे थे कि नसरतपुर गांव में टोला के समीप ग्रामीणों व महिलाओं ने पुलिस बल पर ईंट पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला कर दिया।

हमले में एक एएसआई विपिन कुमार, हवलदार इरफान खान, सिपाही राजेश कुमार व सिपाही हेमंत जख्मी घायल हो गए।

पुलिस पर जैसे ही हमला हुआ मौका पाकर बालू माफिया ट्रैक्टर और लोडर मशीन को लेकर भाग निकले।

Share This Article