CHO Paper Leak Mastermind Arrest : बिहार (Bihar) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) एक्जाम के पेपर लीक (Paper Leak) का मास्टरमाइंड (Mastermind) रवि भूषण को पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (EOU) की टीम ने ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।
बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी कर रवि भूषण (Ravi Bhusan) सहित उसके 5 सहयोगियों और रिश्तेदारों को भी उठाया है।
36 जलसाजों को भेजा जा चुका जेल
बता दें कि 1 दिसंबर को 4500 पदों पर बहाली के लिए हुई परीक्षा को 2 दिसंबर को रद्द कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, रवि भूषण के दानापुर स्थित ऑनलाइन सेंटर और भगवत नगर के फ्लैट पर इस पूरे लीक मामले की साजिश रची गई थी।
EOU अब तक 36 जालसाजों को इस मामले में जेल भेज चुकी है। इसमें अभ्यर्थियों के अलावा ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के मालिक और IT टीम के लोग भी शामिल हैं।
चेकिंग में पाया गया कि इन सेंटर्स पर प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से एमी एडमिन सॉफ्टवेयर के जरिए सेट किए हुए सिस्टम को रिमोट पर लेकर सॉल्वर कहीं दूर बैठकर सवाल का जवाब दे रहे थे।
राजधानी पटना के 12 केंद्रों पर हो रही थी परीक्षा
गौरतलब है कि पटना के 12 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही थी। परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना के बाद 6 केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया था।
दानापुर के वायर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, न्यू बाइपास के निताय इंफोटेक, दानापुर के आशोपुर के एकम इवोलेशन सेंटर समेत 6 सेंटर्स में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत मिले थे।