बिहार में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या, नाबालिग के स्तन और प्राइवेट पार्ट काटा

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक नाबालिग को बदमाश रात में उसके माता-पिता के सामने घर से उठाकर ले जाने के बाद गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गयी।

Digital Desk
2 Min Read

Minor murdered after gangrape in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक नाबालिग को बदमाश रात में उसके माता-पिता के सामने घर से उठाकर ले जाने के बाद गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गयी। दरिंदों को इतने से संतोष नहीं हुआ नाबालिग के स्तन और प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिए। सोमवार को उसका शव सेमीन्यूड कंडीशन में तालाब के किनारे मिला।

उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था और पास में मांस के चिथड़े और खून के धब्बे थे। पीड़ित छात्रा के परिवार ने कहा कि रविवार की रात 5 लोग घर पर आए और बेटी को उठाकर ले गए। उन्होंने बेटी को ले जाते समय कहा कि तुम्हारी बेटी का रेप करेंगे।

घटना के बाद छात्रा की मां ने लिखित शिकायत की थी। इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। इस मामले में गांव के ही संजय राय समेत 5 अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया है।

FIRसे मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात नाबालिग के पिता और बेटा घर के बाहर सोए थे। घर के अंदर नाबालिग की मां, नाबालिग और विधवा बेटी सो रही थी। तभी देर रात तीन बाइक से संजय राय अपने साथियों के साथ आया।

वह गाली देते हुए दरवाजा खोलकर घर में घुस गया। जाते-जाते उसने कहा था कि तुम्हारी बेटी का रेप करेंगे। सोमवार सुबह तालाब पर लाश की सूचना मिलने पर हम लोगों ने जाकर देखा तो पता चला कि बेटी की लाश पानी में पड़ी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय राय नाबालिग से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने जमीन देने का लालच भी दिया लेकिन परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। घटना के बाद एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। उधर घटना के बाद से ही आरोपी और उसका परिवार गांव से फरार है। इस घटना से ग्रामीणों में जबदस्त रोष हैं।

Share This Article