मोदी सरकार ने बिहार को दिया कुछ ‘स्पेशल’

Central Desk
2 Min Read

Modi government gave something ‘special’ to Bihar : बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार को सफलता हाथ लगी है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) स्थापित करने की रजामंदी दे दी है।

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग तथा बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया और इसे SEZ के लिए उपयुक्त पाया है।

बिहार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने यह जानकारी Social Media के माध्यम से दी है।

नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार में लोग स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) की मांग लंबे समय से करते रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने 20 जून को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से नयी दिल्ली में मुलाकात की और बिहार में एक भी SEZ नहीं होने के तथ्य से अवगत कराया और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) बनाने का आग्रह किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र के माध्यम से नीतीश मिश्रा को बताया कि 26 और 27 जून को कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर में प्रस्तावित Site का निरीक्षण फाल्टा SEZ द्वारा कराया गया है और इसमें दोनों ही स्थानों को इसके विकास के अनुकूल पाया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, जैसे बियाडा द्वारा भूमि आदि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए Board of Approval के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा।

कहा जा रहा है कि बिहार में SEZ के विकास से एक नया औद्योगिक काल आरंभ होगा। देश-विदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां बिहार में निवेश के लिए आयेंगी। इससे रोजगार बढ़ेगा।

TAGGED:
Share This Article