Nawada Cyber Fraud: साइबर अपराधियों के ठगी करने के अनेक तरीके हैं। नवादा साइबर थाने (Nawada Cyber Police Station) की विशेष जांच टीम (SIT) ने महिलाओं को प्रेग्नेंट कर बच्चा पैदा करने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस गिरोह के 8 सदस्य पकड़े गए। SIT ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव में सीताराम प्रसाद के बेटे मुन्ना कुमार उर्फ दीपक की ईंट से बनी बोरिंग मशीन केबिन में छापेमारी की। जहां सभी पकड़े गए।
इन लोगों के द्वारा बताया गया कि All India Pregnant Job (Baby Birth Service) के नाम पर ये लोगों को फोन कर बोलते हैं कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिये जाएंगे।
महिलाओं को 5 लाख देने का झांसा
प्रेस कांफ्रेंस में DSP कल्याण आनंद ने बताया कि अपराधी किसी को भी फोन लगाकर कुछ महिलाओं को गर्भवती करने की बात करते थे। गर्भवती करने पर 13 लाख व नहीं कर पाने पर भी 5 लाख देने का झांसा देते थे।
जब बात बन जाती थी तो उन्हें महिलाओं का फोटो भेजा जाता था और इनका भी फोटो व अन्य डिटेल्स फोन पर मंगा लिया जाता था। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये ऑनलाइन मंगाये जाते थे। फिर सिक्यूरिटी फीस के नाम पर 50 हजार से 20 हजार तथा अन्य मदों के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था।