पटना: बिहार के दरभंगा Darbhanga में गत 17 जून को हुए पार्सल विस्फोट मामले में सोमवार को दरभंगा पहुंची राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) की टीम ने देर रात तक कई लोगों से पूछताछ की है।
एनआईए की सात सदस्यीय टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लास्ट के मामले में कई कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया। टीम ने पार्सल ब्लास्ट के वक्त मौके पर मौजूद लोगों की गवाही भी दर्ज की।
दरभंगा जंक्शन पहुंचने पर एनआईए की टीम ने वहां के अति विशिष्ट प्रतीक्षालय दरभंगा हॉल में बारी-बारी से 12 से अधिक लोगों को बुलाकर उनका बयान दर्ज किया। प्रतीक्षालय के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी।
पार्सल कार्यालय के कर्मियों से भी पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया गया। इनके अलावा घटनास्थल के आसपास मौजूद कई वेंडरों से भी पूछताछ की गई।
एटीएस के मुताबिक एनआईए की टीम ने दरभंगा के जीआरपी थाना प्रभारी हारुन रशीद का भी बयान दर्ज किया।
एनआईए की टीम ने जीआरपी थाना पहुंच थाने में रखे गए जले हुए पार्सल के कुछ टुकड़ों का मुआयना भी किया।
इस दौरान ब्लास्ट के मामले में दबोचे गए नासिर और इमरान के बयान का पार्सल के जले हुए टुकड़ों से मिलान भी किया गया।