दरभंगा रेलवे पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच करेगी NIA

Digital News
2 Min Read

पटना: बिहार के दरभंगा में गत 17 जून को हैदराबाद से आए पार्सल में हुए विस्फोट की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा हैै। एनआईए इस मामले की जांच का जिम्मा लेने जा रही।

बिहार पुलिस के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम बिहार नहीं आई है लेकिन उप्र और बिहार एटीएस की जांच रिपोर्ट के आधार पर इसकी जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) लेने जा रही है।

दरभंगा ‍जंक्शन पर 17 जून, 2021 को हुए विस्‍फोट में उच्‍च तीव्रता के केमिकल बम का इस्‍तेमाल किया गया था। इस बात का खुलासा फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट से हुआ है।

एफएसएल द्वारा बिहार एटीएस को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दरभंगा बम विस्‍फोट में केमिकल विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल हुआ था।

पुलिस का कहना है कि कपड़े की गांठ में होने और यह पार्सल स्टेशन पर उतर जाने के चलते ब्‍लास्‍ट से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यह विस्‍फोट कपड़े की एक गांठ में रखी एक शीशी से हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कपड़े की इस गांठ का पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक किया गया था। दरभंगा में मो. सुफियान नामक शख्‍स पार्सल को प्राप्त करने वाला था।

Share This Article