बिहार

नीतीश कुमार ने NH-77 का किया निरीक्षण

Nitish Kumar inspected NH-77: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (Muzaffarpur-Hajipur four lane) के निर्माणाधीन बाइपास NH-77 का निरीक्षण किया। उन्होंने कई थाना भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

नीतीश कुमार ने NH-77 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड के पकड़ी-पताही में निर्माणाधीन बाइपास का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने परियोजना कार्य की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किलोमीटर बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा एक से दूसरी जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। इस पथ से Gopalganj होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जाएगा। साथ ही पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जाएगा। मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क NH527-C से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सकरी-सरैया में निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया। तुर्की थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15.03 करोड़ रुपए की लागत से मुजफ्फरपुर जिला के मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था एवं एससी, एसटी विशेष थाना भवन का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही 32.76 करोड़ रुपए की लागत से छह थाना भवन सहित सात पुलिस भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के अंतर्गत तुर्की, कथैया, रामपुर हरि, पानापुर, मुजफ्फरपुर जिला के अंर्तगत महिला थाना, बेनीबाद थाना तथा बेला थाना में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को चेक भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही 1,479 सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को 6.95 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक तथा विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी सांकेतिक चेक प्रदान किया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker