पटना: फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त करते हुए हिंदी सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक और गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
उधर, राजद के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने भी दिलीप कुमार के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है।
लालू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, पसंदीदा अभिनेता नहीं रहे। विनम्र श्रद्धांजलि।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी शोक संवदेना में कहा , महान अभिनेता दिलीप साहब के निधन पर उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
उन्होंने आगे कहा, भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों की बात होगी, तो सबसे ऊपर दिलीप साहब का ही नाम होगा।