बिहार में अब मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में चलेगी मेट्रो ट्रेन, नीतीश कैबिनेट ने…

Digital Desk

Metro in Bihar : बिहार (Bihar) में अब पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का परिचालन होगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई।

कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंटों में चार शहरों का मेट्रो रेल की स्वीकृति भी शामिल है। राज्य के सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है।

फिजिबिलिटी और DPR

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. S सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अब चारों शहरों में मेट्रो रेल की फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उसके बाद डीपीआर निर्माण का काम शुरू होगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर का निर्माण किसी एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा।

खर्च की व्यवस्था

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Metro Rail Project) के लिए धन की व्यवस्था का भी स्पष्ट प्रावधान है।

सबसे पहले चारों शहरों का मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन किया जायेग। उसके बाद मेट्रो रेल में 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा जायेगा जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा कर्ज पर लिया जाता है।

वित्तीय संस्थाओं से राशि लेने का काम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है जिसकी गारंटी सरकारों द्वारा ली जाती है।