OMG! पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने SDO पर चलाया डंडा, लाठीचार्ज…

बिहार में भारत बंद (Bharat bandh) का असर बुधवार को मिलाजुला दिखा। हालांकि पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया। तब बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका गया।

Digital Desk
2 Min Read

Lathicharge on SDO at Dakbungalow intersection in Patna: बिहार में भारत बंद (Bharat bandh) का असर बुधवार को मिलाजुला दिखा। हालांकि पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया। तब बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका गया।

पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान भीड़ में SDM श्रीकांत खांडेकर भी सिपाही के डंडे के शिकार हो गए। भीड़ में सिपाही को पता नहीं चला कि सिविल ड्रेस में SDO खांडेकर हैं, सिपाही ने प्रदर्शनकारी समझकर दो-चार डंडे चला दिए।

भारत बंद (Bharat Bandh) और उग्र प्रदर्शन के चलते डाकबंगला चौराहे पर दुकानें बंद रहीं। हालांकि पटना के DM ने पहले ही निर्देश दिया था कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी।

जोर-जबरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोक-व्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इसतरह के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।

वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन को लेकर पटना में कई स्कूलों ने रात को ही निर्देश जारी कर बंद कर दिया था। हालांकि पटना में कुछ स्कूल बुधवार को खुले रहे, लेकिन प्रदर्शन और भारत बंद को देखते हुए काफी पहले ही छुट्टी कर दी गई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एससी आरक्षण में Creamy Layer लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने बुधवार को भारत बंद बुलाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article