Pappu Yadav Said: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने डाक्टरों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंकने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार काे प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं डॉक्टर के खिलाफ जंग प्रारंभ कर रहा हूं। चाहे उनके साथ PM आए अथवा CM।यह पूछे जाने पर कि आपके बयान की IMA ने भर्त्सना की है ।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर जब जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार (Rape) करें तब आप बंद नहीं कीजिएगा । हम अच्छे डॉक्टर के खिलाफ बयान नहीं दिए हैं और न ही हम किसी प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के खिलाफ बयान दिए हैं ।मैने किसी डाक्टर का नाम नहीं लिया है।
हमने तो कहा कि डॉक्टर भले आदमी है। लेकिन जो घटना घटी माफिया और ड्रग्स का व्यापार था । उस बच्ची को मारते-मारते मार दिया और उसके बाद दारू पिलाकर क्यों होमगार्ड को बलात्कार करने भेजा।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जब सुनवाई करनी शुरू कर दी और CBI को जांच दे दिया गया तो फिर हड़ताल क्यों। 16 आदमियों की जान गई।302 का मुकदमा लगना चाहिए कि नहीं। दूसरी तरफ मैंने कहा कि सरकारी अस्पताल जब बंद होगा तो प्राइवेट नर्सिंग होम क्यों खुले रहेंगे ।
पप्पू यादव ने कहा कि सर मैं डॉक्टर का सम्मान करूंगा लेकिन सिस्टम को जो प्रभावित करेगा उसको मिटा देंगे। जंग होगी चाहे पीएम सपोर्ट करें या सीएम सपोर्ट करें। आईएमए को जितना भर्त्सना करना है पप्पू यादव का कर ले मुझे ना तो उसका वोट चाहिए और न कोई मतलब है।
आम आदमी का बलात्कार होता है,नर्स का बलात्कार हुआ,,मुजफ्फरपुर में हुआ ।चमार जाति से बलात्कार हुआ पासवान और माझी नहीं गए। यादव सम्मिलित थे तो विपक्ष का नेता नहीं गया। जातियां पूछकर बेटियों का बलात्कार और Murder होगा क्या?
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों से लोगों की सुरक्षा करनी होगी। आपको सुरक्षा की जरूरत नहीं है। सुरक्षा अगर किसी को चाहिए तो किसान और मजदूर और जवान को सुरक्षा की जरूरतहै। यह लोग करोड़ों रुपया आम आदमी से कमाते हैं।
उन्होंने कहा कि यह हड़ताल गलत था मैं हड़ताल के पक्ष में नहीं हूं। आप ना तो आका है ना अलाउद्दीन के चिराग है और नहीं कानून मेकर है कानून सबके लिए बराबर है। सांसद पप्पू यादव ने कहा जो इंसान के दुश्मन हैं वो पप्पू के दुश्मन हैं।