BPSC Protest : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन (Protest) पर बैठे जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक Prashant Kishore को पटना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था।
जिसके बाद Patna सिविल कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिल गई थी। लेकिन प्रशांत किशोर ने न्यायालय द्वारा दी गई शर्तों पर जमानत लेने से साफ इनकार कर दिया।
जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताते चलें सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने प्रशांत किशोर को बलपूर्वक गिरफ्तार किया और करीब सात घंटे तक एंबुलेंस में घुमाने के बाद पटना सिविल कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने उन्हें ₹25,000 के निजी मुचलके और भविष्य में ऐसी गलती न करने के बॉन्ड पर जमानत (Bail) देने का प्रस्ताव दिया, लेकिन प्रशांत किशोर ने इसे अस्वीकार कर दिया।
जेल में भी जारी रखेंगे अनशन
प्रशांत किशोर ने कोर्ट परिसर में मीडिया से कहा कि “रुकना नहीं है, रुक गए तो सरकार और प्रशासन का मन बढ़ जाएगा,”। उन्होंने साफ किया कि वह जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे और जमानत के लिए कोई शर्त स्वीकार नहीं करेंगे।
बताते चलें यह पहला मौका है जब प्रशांत किशोर ने अनशन किया और जेल गए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
बेल की शर्तों पर विवाद
प्रशांत किशोर के वकील के मुताबिक, कोर्ट ने बेल की कुछ शर्तें रखीं थीं, जिनमें निजी मुचलका और भविष्य में ऐसी गलती न करने का बॉन्ड शामिल था।
प्रशांत किशोर ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि शर्तों को मानना उनकी गलती स्वीकार करने जैसा होगा।
अब ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हायर कोर्ट में अपील कर सकते हैं।