Murder in Train : मंगलवार की देर रात बिहार (Bihar) में चलती ट्रेन (Train) के अंदर पटना के जमीन कारोबारी (Land Dealer) को पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन (Nadwa Station) के बीच नीमा हॉल्ट के पास गोली मारकर मौत के घाट उतार (Murder) दिया गया।
मृतक की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके में दहिभत्ता गांव के रहने वाले 66 वर्षीय जमीन कारोबारी जगदीश सिंह उर्फ भोला शर्मा (Bhola Sharma) के रूप में हुई है।
2 हफ्ते पहले भी हुआ था जानलेवा हमला
बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधियों ने पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजस ट्रेन के अंदर वारदात को अंजाम दिया।
ट्रेन में गोलीबारी होने के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरा-तफरी मच गई। हत्यारे बेखौफ होकर नदवां स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले।
जमीन कारोबारी पर दो हफ्ते पहले भी जानलेवा हमला हुआ था।
GRP कर रही मामले की जांच
तारेगना रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से बरामद कर उतारा और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस के अनुसार भोला शर्मा पटना से घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे। पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और जमीन कारोबारी भोला शर्मा की तलाश करने लगे।
नीमा हॉल्ट के पास जैसे ही ट्रेन पहुंची अपराधियों ने भोला शर्मा को ढूंढकर उन्हें मार डाला। भोला की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।