Sixth Phase Elections in Bihar: शनिवार को एक ओर बिहार में छठे चरण का चुनाव चल रहा था तो दूसरी और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां 1 जून को वोटिंग होनी है।
पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र संसदीय कपाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड स्थित कृषि भवन में NDA समर्थित BJP उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को PM ने संबोधित किया। राजद और कांग्रेस पर PM जमकर बरसे।
मनेर के लड्डू का जिक्र
PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये धरती स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की विरासत है। PM मोदी के लिए बीच में ही जमकर नारे लगने लगे।
जिसके बाद PM ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आपलोग मनेर के लड्डू खाकर आए हो। मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा इसकी ताकत भी काफी अधिक है। PM ने 4 जून के लिए लड्डू तैयार रखने की बात कही।
विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया
PM Modi ने कहा कि एकतरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला ‘इंडी’ गठबंधन है तो दूसरी तरफ आपके लिए मोदी है, जो 24 घंटे सातों दिन देश की सुरक्षा बढ़ाने में और देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है।
PM ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है। देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है। कोई जेल में विश्राम करते हैं तो कोई बाहर रहते हैं, इसलिए ये सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है।
एक ही घर में रोशनी करता है लालटेनिया
PM मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि यहां ऐसा लालटेनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करता है। इतिहास देख लीजिए। इस लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया।
PM ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं जबतक मोदी जिंदा है, SC, ST, पिछड़ों के हक को छीनने नहीं दूंगा। मोदी के लिए बाबा साहेब अंबेडकर की भावना और संविधान सर्वेापरि है।
PM ने किन तीन बातों को याद कराया
PM ने विपक्ष पर निशाना साधकर कहा कि मेरी तीन बात आपलोग याद कर लें। ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं। ये लोग घोर जातिवादी हैं।
ये लोग घोर परिवारवादी हैं। सबसे पहले ये अपने परिवार का ही सोचते हैं। ये लोग बिहार का भला कर सकते हैं क्या।
PM मोदी ने दी गारंटी
PM ने कहा, मोदी की सरकार फिर बनेगी तो तुम्हारा घर भी बनेगा। ये मोदी की गारंटी है। 3 करोड़ नए घर बनाऊंगा। एक भी परिवार को कच्चे घर में नहीं रहने दूंगा।
PM Modi ने पाटलिपुत्र के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट की अपील की और कहा कि आप इन्हें जीताकर भेजिए. ये मेरा हाथ मजबूत करेंगे।