Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सर गर्मी बढ़ रही है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के विभिन्न राज्यों में दौरा भी बढ़ गया है।
लोकसभा चुनाव में BJP की जीत के लिए PM मोदी तूफानी दौरा कर रहे हैं। बुधवार को भी PM बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में होनी है जहां वो एक साथ बिहार के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस मौके पर तमाम BJP और जेडीयू के नेता मौजूद रहेंगे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन आयोजनों में शामिल नहीं होंगे। हां इतना जरुर है कि इस विशेष अवसर पर लोजपा के चिराग पासवान मंच पर दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल बेतिया में होने वाली जनसभा में बिहार के CM नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे। पहले बिहार के CM नीतीश कुमार को भी प्रधानमंत्री के साथ बेतिया में मंच साझा करना था लेकिन जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक CM नीतीश कुमार अब PM नरेंद्र मोदी की सभा में नहीं जाएंगे।
दरअसल नीतीश कुमार को बुधवार की शाम ही पटना से दिल्ली रवाना होना है जहां से नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को विदेश दौरे के लिए उड़ान पकड़ेंगे।
नीतीश कुमार की बुधवार की शाम 6:40 पर पटना से फ्लाइट है ऐसे में उनके दिल्ली शेड्यूल को देखते हुए बेतिया का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) की तरफ से दी गई है। नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी में उनके करीबी और बिहार सरकार के वरीय मंत्री विजय कुमार चौधरी CM के प्रतिनिधि के तौर पर PM नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में चिराग पासवान के न शामिल होने पर भी राजनीतिक मतलब निकाला जा रहा है।