बिहार के काराकाट में PM मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए लोगों से मांगा समर्थन

Central Desk
2 Min Read

PM Modi seeks people’s support for Upendra Kushwaha: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि इस चुनाव में उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए। बता दें कि काराकाट में BJP के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इससे NDA को वोटबैंक में सेंधमारी का डर है। अब पीएम मोदी ने खुद लोगों से अपने वोट को बेकार नहीं करने की अपील की है।

गैस सिलेंडर देने की गारंटी पूरी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के तहत रोहतास जिले के डेहरी में NDA की चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सांसद बनाने का नहीं, बल्कि पीएम बनाने का चुनाव है।

PM मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीब लोगों को गैस सिलेंडर देने की गारंटी पूरी की। इस बार मुझे गैस सिलेंडर पर वोट भी चाहिए।

1 जून को होना है मतदान

काराकाट लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

NDA से उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ महागठबंधन से CPI माले ने राजाराम कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय लड़ने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है।

Share This Article