BIhar News: PM मोदी ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेल (ECR) क्षेत्र में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरूआत की।
वैशाली जिले के हाजीपुर (Hajipur) स्थित ECR के मुख्यालय के अनुसार गुजरात से ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा जिन 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है, उनमें से तीन ECR से होकर गुजरेंगी।
इसके अनुसार Ahmedabad में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की छह हजार रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिसमें से ECR के लिए 13,228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
ECR की परियोजनाओं में नरकटियागंज में रेल गाड़ियों की साफ-सफाई के लिए परिसर तैयार करना शामिल है जिस पर 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री ने पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा (e DFC) के एक हिस्से को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री द्वारा जिन अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया उनमें 1,329 करोड़ रुपये के चार गति शक्ति Multi Model Cargo Terminal, पटना, दरभंगा और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जन औषधि दवा केंद्र आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों पर 68 स्टॉल की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई तीन वंदे भारत ट्रेन- पटना से गोमती नगर, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और रांची से वाराणसी, ईसीआर से होकर चलेंगी।