Aryan Raj’s Murder Case: शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान पटना की AG Colony में दारोगा के बेटे आर्यन राज का Murder हो गया था।
इस मामले में रविवार को पटना पुलिस ने फुलवरिया में छापेमारी कर दो किशोरों को पकड़ा है। दोनों RJD सुप्रीमो Lalu Prasad के बड़े भाई के पोते बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस रविवार की अहले सुबह देनों को अपने साथ लेकर चली गई।
SP स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फुलवरिया पुलिस के साथ पटना पुलिस जब आरोपियों के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो दोनों ने पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर थाना लेकर चली गई।