मधुबनी: स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिंघानिया होटल में लुसिएट इंफ्राटेक प्रा. लि. की ओर से चल रही फर्जी बहाली का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया।
यहां वन नेशन वन राशन कार्ड मेक इन इंडिया योजना के तहत डिजिटल कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर आरटीपीएस काउंटर के डाटा ऑपरेटर पद की फर्जी तरीके से बहाली प्रक्रिया चल रही थी।
सूचना के बाद सदर एसडीओ के निर्देश पर होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान फर्जी बहाली प्रक्रिया में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि, होटल मालिक और मैनेजर फरार हो गया। होटल से 77 रजिस्ट्रेशन फार्म मिले। इसमें अभ्यर्थियों की पूर्ण विवरणी और पासपोर्ट साइज की फोटो थी।
इसके अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कंप्यूटर प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति संलग्न थी।
अवैध बहाली की प्रक्रिया में शामिल लोगों के मोबाइल और तीन हजार सात सौ रुपये भी जब्त किए गए।
इस बाबत रहिका सीओ राम प्रवेश प्रसाद ने नगर थाने में होटल मालिक संजय कुमार सिंह और मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी सहित 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र निवासी राणा अमरजीत सिंह, घोसी थाना क्षेत्र के धनंजय शर्मा, गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रौशन कुमार, बेलागंज थाना क्षेत्र के देवेंद्र कुमार, नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के मनीष कुमार व राकेश कुमार, पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के कमलेश कुमार व राकेश कुमार और बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के धर्मवीर कुमार शामिल हैं।
वहीं नामजद होटल मालिक और मैनेजर मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के निवासी हैं।