जंक्शन पर पुलिस ने चलाया विशेष जांच अभियान

Digital News
1 Min Read

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया।

छपरा जंक्शन के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार राय, जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार तथा सीआईबी के पदाधिकारियों के साथ विशेष जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड के साथ छपरा जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों में तलाशी ली गई।

इसके साथ ही प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड समेत अन्य कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

डॉग स्क्वायड के माध्यम से प्लेटफार्म पर रखे गए बैग, झोले की तलाशी ली गई। यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक सुझाव भी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से यह अभियान चलाया गया है।

Share This Article