31 अगस्त को मुंगेर जिले में 50 हजार कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूर्ण

Digital News
2 Min Read

मुंगेर: मुंगेर जिले में कोरोना के विरूद्ध युद्ध जारी रखते हुए मुंगेर जिला प्रशासन ने 31 अगस्त को पूरे जिले में 310 कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर एक दिन में 50 हजार कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने आज बताया कि एक दिन में 50 हजार कोरोना टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरे जिले में 310 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

आज दोपहर तक सभी प्रखंड स्तर तक कोरोना का 5000 वायल पहुंचा भी दिया जा चुका है।

चूंकि एक दिन में एक साथ 50 हजार कोरोना टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले के लगभग 60 उन प्रशिक्षित नर्सों को आज विशेष कोरोना टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया जिनकी सेवा पहली बार कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर ली जा रही है ।

कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर पहली बार प्रतिनियुक्त नर्सों को दिए गए आज के प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचनेवाले पुरूष और महिला को कम्प्यूटर पर नाम का निबंधन करना है और किसी प्रकार प्रथम डोज या दूसरी डोज की जानकारी कम्प्यूटर में दर्ज करनी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान में प्रथम और द्वितीय डोज का टीका दिया जायेगा ।

Share This Article