Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब बिहार के पालीगंज में उनकी एक चुनावी रैली (Election Rally) के लिए बनाए गए मंच का एक हिस्सा झुक गया।
राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती के लिए प्रचार करने राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके पालीगंज आए थे।
मीसा भारती मंच पर Rahul Gandhi को उनकी सीट की ओर ले जा रही थीं, तभी अस्थायी मंच का एक हिस्सा झुक जाने के कारण राहुल को संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए देखा गया।
तभी मीसा भारती ने तुरंत गांधी का हाथ पकड़ लिया, जिससे उन्हें अपना संतुलन बनाने में मदद मिली और उन्होंने मदद के लिए दौड़े सुरक्षाकर्मियों से मुस्कराते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ठीक हैं।