Rahul Gandhi will come again Bihar : शनिवार यानी 25 मई को बिहार में छठे चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं। सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है और इसके लिए एक तरफ NDA गठबंधन, तो दूसरे तरफ इंडिया गठबंधन के नेता पूरा जोर लगाए हुए हैं।
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi करीब 35 दिन बाद बिहार में अपनी दूसरी रैली करने जा रहे हैं। पहली रैली के बाद दूसरी रैली लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में होने जा रही है। राहुल गांधी 27 मई को बिहार में दो चुनावी जनसभाएं करेंगें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 मई को Bihar आएंगे। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पटना साहिब में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और पाटलिपुत्र में राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए सभा करेंगे।