मुजफ्फरपुर: शनिवार अहले सुबह शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान कई घंटों तक सभी वार्डों में गहन जांच की गई।
एसएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ छापेमारी के बाद एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि विभाग से मिले निर्देश के मुताबिक नियमित छापेमारी की गई है।
छापेमारी में तंबाकू (खैनी) और कुछ सामान बरामद हुए हैं। किसी अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है।
छापेमारी में एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार, सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।