भागलपुर-जमालपुर खंड पर तीसरे दिन भी रेल परिचालन रहा ठप

Digital News
1 Min Read

मुंगेर: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल क्षेत्र भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच रेल ट्रेक पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव के कारण सोमवार को भी अप एवं डॉउन लाईन पर परिचालन ठप रहा।

जिससे हजारों यात्री हलकान दिखे। तीसरे दिन सोमवार को 03422 मालदा नवदिपधाम स्पेशल ट्रेन को रद्द करना पड़ा।

जबकि चार जोड़ी ट्रेन को डायवर्ट कर चलाने का रेलवे ने घोषणा की हैं। जिसमें ट्रेन 02336,03416,04004,05620 शामिल हैं।

मालदा मंडल के अधिकारी ने बताया कि खंड के अप लाईन बरियारपुर रतनपुर के बीच किलोमीटर 347/9,348/9 तथा ब्रिज संख्या 195 तथा डॉउन लाईन की335/4,351/3 अप व डॉउन सुल्तागंज रतनपुर बीच रेल ट्रेक पर पानी का दवाब बना हैं।

Share This Article